*शास.कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में सादगीपूर्ण ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न-गोबरा नवापारा नगर* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*शास.कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में सादगीपूर्ण ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न-गोबरा नवापारा नगर*

शास.कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में सादगीपूर्ण ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न

 गोबरा नवापारा नगर
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नवापारा में स्वतंत्रता दिवस का पर्व सादगी पूर्ण ढंग से मनाया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतीराम साहू(उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ) अध्यक्षता संतोषी कंसारी(अध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति) एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में अजय साहू(पार्षद) रूखमणी साहू(सांसद प्रतिनिधि) एवं रामा यादव (विधायक प्रतिनिधि) के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा महात्मा गांधी व भारतमाता के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व श्रीफल फोड़कर किया गया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि रतीराम साहू द्वारा ध्वजारोहण किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि साहू ने आजादी के पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आजादी का पर्व हम सबके लिए बहुत ही उत्साह के साथ जश्न मनाने का दिन है,लेकिन इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण बहुत ही सीमित दायरे में सादगीपूर्ण यह पर्व मना रहे है।

देश के महान वीर सपूतों ने आजादी दिलाकर लोकतांत्रिक व्यवस्था की स्थापना कर देश की एकता,अखंडता के लिए हम सबको आपसी भाईचारा,सौहाद्र एवं भाईचारे का जो संदेश दिया है उसी का ही परिणाम है कि वर्तमान समय में शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना महामारी आपदा से  लड़कर आज सुरक्षित है और आगे भी शासन प्रशासन के साथ हम सभी नागरिकों को भी राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करना होगा। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य सरिता नासरे,संतोषी कंसारी,अजय साहू,रामा यादव व रूखमणी साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचालन टोपसिंह ध्रुव (व्याख्याता) ने किया।वही कार्यक्रम में शिक्षकगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।*

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads