*पुरानी पेंशन की मांग को लेकर NPS कर्मचारियों ने चलाया देशव्यापी अभियान--हरीश दीवान आरंग* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*पुरानी पेंशन की मांग को लेकर NPS कर्मचारियों ने चलाया देशव्यापी अभियान--हरीश दीवान आरंग*

NPS_QUIT_INDIA ने किया ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड:पुरानी पेंशन की मांग को लेकर NPS कर्मचारियों ने चलाया था कल देशव्यापी अभियान


आरंग
OPS मांग के प्रति सक्रियता दिखाने वाले सभी कर्मचारियों का प्रदेश संयोजक  संजय शर्मा संभाग संयोजक देवनाथ साहू जिला संयोजक ओमप्रकाश सोनकला ब्लॉक संयोजक हरीश दीवान ने किया आभार*
*प्रदेश के समस्त कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की मांग के लिए कल देशव्यापी अभियान ट्वीटर पर चलाया था, जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग कर #NPS_QUIT_INDIA हैशटैग का कैम्पेन चलाया गया, जो कल शाम को टॉप ट्रेंड करने लगा। संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत,प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, प्रदेश ,वीरेंद्र दुबे संभाग संयोजक देवनाथ साहू जिला संयोजक ओमप्रकाश सोनकला ,भानुप्रताप डहरिया ब्लॉक संयोजक हरीश दीवान आदि के नेतृत्व में प्रदेश मे कल चलाये अभियान की सफलता हेतु इस अभियान में शामिल समस्त NPS कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया और पुरानी पेंशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए NPS की समाप्ति तक सक्रियता बनाये रखने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कर्मचारियों ने NPS से आजादी का मुहिम चलाया और ट्वीटर पर #NPS_QUIT_INDIA का हैशटैग चलाया, दोपहर 3:00 बजे यह हैशटैग 25 वे नम्बर पर था, पर शाम 6:30 बजे तक  यह टॉप ट्रेंड करते हुए पहले नम्बर पर काबिज हो गया। दूसरे नम्बर पर अभिनेता सुशांत सिंह के लिए चलाए जा रहे वैश्विक अभियान का हैशटैग रहा, जबकि इंडियन इंडिपेंडेंस डे 2020 का हैशटैग तीसरे स्थान पर रहा।*
*मोर्चा की इस सफलता पर समस्त जिला संयोजक, ब्लाक संयोजको ने भी समस्त कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।*
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads