आंचलिक खबरें
क्षेत्रीय खबरें
छत्तीसगढ़
नगर प्रशासन
*नगर एवं समूचे अंचल में बड़े ही शान से लहराया तिरंगा---गोबरा नवापारा नगर*
रविवार, 16 अगस्त 2020
Edit
नगर एवं समूचे अंचल में बड़े ही शान से लहराया तिरंगा.... स्वतंत्रता दिवस उल्लासमय वातावरण में हुआ संपन्न
गोबरा नवापारा नगर
नगर एवं समूचे अंचल में 74 वां स्वतंत्रता दिवस उल्लासयय माहौल में मनाया गया। कोरोना संक्रमण के इस दौर में स्कूलो में कोई भी समारोह आयोजित नहीं किए गए जिससे बच्चे नहीं पहुंच पाए। नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में डॉ श्रीमती एम कौर वरिष्ठ चिकित्सक ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पूर्व शहीदों की याद में देशभक्ति गीतो की प्रस्तुति देकर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष धनराज मध्यानी ,चतुर जगत उपाध्यक्ष, पार्षद गण एवं एल्डरमैन व सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय ,सहायक अभियंता राहुल थवानी, अतीक खान सेनेटरी इंस्पेक्टर सहित नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे। इसी तरह से नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने में एन के साहू सेवानिवृत्त व्याख्याता के कर कमलों से ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। नगर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला एवं सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर शाला एवं कॉलेज परिवार उपस्थित रहा। सदर बाजार स्कूल में अजय कोचर वार्ड पार्षद ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर सुरेश साहू, मानसिंह ध्रुव व शाला परिवार उपस्थित रहा। विधायक कार्यालय संगवारी में धनराज मध्यानी नगर पालिका अध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया। उक्त अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। नगर के वार्ड क्रमांक 6 स्टेशन रोड स्थित वाचनालय में योगेंद्र कंसारी वार्ड पार्षद ने ध्वजारोहण किया । नगर से लगे हुए ग्राम पारागांव में गिरवर रात्रे सरपंच ग्राम पंचायत पारागांव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर रामेश्वर अप्पू सोनकर उपसरपंच, प्यारेलाल रात्रे सचिव ,श्रीमती सोनी देवी चौधरी, विजय देवांगन ,राजकुमार बांधे, जामुन देवांगन श्रीमती राधिका भोई, पवन देवांगन, रुकमणी बांसवार, संजय सोनकर, देव सिंह ध्रुव, यशोदा देवांगन, श्रीमती गीता साहू, पुखराज यादव सहित समस्त पंच ग्राम पंचायत पारागांव उपस्थित थे। इसी तरह नगर के शासकीय व अर्धशासकीय संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। तिरंगा बड़े ही शान से लहराया।*
Previous article
Next article