एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ के इनोवेशन सेल को मिला पहला स्थान
एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ के इनोवेशन सेल को मिला पहला स्थान
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने किया सम्मानित
खरोरा
एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़,रायपुर को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय से सम्मान मिला है | जिसमे 5 स्टार रेटिंग के साथ “छत्तीसगढ़ राज्य में नंबर 1 इनोवेशन सेल” और “मध्य भारत ज़ोन (छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात राज्य) में टॉप 5 इनोवेशन सेल” के रूप में चुना गया है।एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ को शैक्षणिक सत्र 2019-20 के दौरान नवाचार और उद्यमिता विकास के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह मान्यता और पुरस्कार दिया गया है।
आईआईसी कैलेंडर वर्ष 2019-20 के दौरान कैम्पस में इनोवेशन और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए इनोवेशन सेल, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित विभिन्न गतिविधियों के लिए संस्थान की पहल की मान्यता के लिए रेटिंग से सम्मानित किया गया है।
डिजाइन थिंकिंग, एंटरप्रेन्योरशिप और इनोवेशन के क्षेत्र में एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ में हैकथॉन, फील्ड विजिट, एग्जीबिशन कम डेमो फॉर इनोवेटर्स, वर्कशॉप, सेमिनार और वेबिनार का आयोजन किया जाता रहा है | वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रामगोपाल कश्यप को भी स्टार परफॉमर के रूप में सम्मानित किया गया है।
यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफ (डॉ) आर.के. पांडेय ने कहा कि एमिटी देश भर में अपने असाधारण अनुसंधान और नवाचार के लिए जाना जाता है और अब हमने इसे एक बार फिर साबित कर दिया है। उन्होंने शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार से सम्मानित होने पर यूनिवर्सिटी के प्राध्यापको, और स्टाफ को बधाई दी।