भोरतिया यादव समाज का वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भोरतिया यादव समाज का वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ

 भोरतिया यादव समाज का वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ



छूरा(गरियाबंद)

 अखिल भारतीय भोरतीया यादव समाज छत्तीसगढ़ का वार्षिक अधिवेशन सिरकटी आश्रम कुटेना (पौंडुका) में गत दिवस संपन्न हुआ।समाज के ईष्ट देव भगवान श्री कृष्ण के छाया चित्र पर माल्यार्पण,पूजा,आरती समाज के सभी सदस्यों की उपस्थिति में संत श्री श्री१०८श्री गोवर्धनशरण ब्यास जी महाराज के सानिध्य समाज के संरक्षक पन्ना लाल यादव , कृष्ण कुमार यादव,माधव,जीवन लाल यादव वा अध्यक्ष शिवशंकर यादव उपाध्यक्ष तेजस्वी यादव  सचिव कुसुम यादव सहसचिव रामाधार यादव वा समाज के वरिष्ठजनों द्वारा किया ।एवम् समाज के नियमानुसार वर्सरंभ से आज पर्यंत तक दिवंगत समस्त सामाजिकजनो के प्रति मौन श्रद्धांजलि अर्पण कर वार्षिक अधिवेशन की शुरवात की गई।



सत्रारंभ में।समाज के वरिष्ठ श्री पन्ना लाल यादव जी ने आशीर्वचन स्वरूप समाज को संबोधित करते हुए भोरतियां यादव समाज की गौरवशाली इतिहास , परंपरा वा  रीति नीति से सिख लेकर सर्वे भवन्तु सुखिन: के सिद्धांत पर चलने की बात कही।वा युवाओं को समाज के संगठन पर जोर देते  कहा कि संगठित समाज ही  विकास करती है । वर्ष १९_२० वा20_२१ वित्तीय संधारण के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों के तहत सामाजिक समस्याओं का समाधान करते हुए टूटे हुए परिवार को पुन: जोड़ कर नई जीवन की शुरुवात आशीर्वाद प्रदान किए।सामाजिक अधिवेशन में रायपुर,धमतरी,महासमुंद,गरियाबंद ,जिले के भोरतीया यादव समाज के सामाजिक बंधुगण उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads