आंचलिक खबर
आंचलिक खबरे
मिली जानकारी अनुसार धनिया, मिर्ची, टमाटर,मटर सहित सभी सब्जी 20-25 रुपये प्रति किलो के भाव मे बिक रहा है।इनमें गोभी,बैगन,मटर, गाजर,मूली,सभी प्रकार के भाजी,लौकी,बंधी,नवलगोल,बरबट्टी, सेमी आदि है।आलू-प्याज भी 20-25 रुपये में बिक रहा है। सब्जियों के दाम कम होने से इसका लाभ आम लोगो को मिल रहा वही दूसरी ओर आस-पास गाँव के सब्जी उत्पादक किसानों को अनुकूल लाभ नही हो रहा है।
नगर के थोक व चिल्हर मार्केट में बाहर से आने लगी सब्जी, सब्जियों के दाम कम हुए,
बुधवार, 19 जनवरी 2022
Edit
नगर के थोक व चिल्हर मार्केट में बाहर से आने लगी सब्जी, सब्जियों के दाम कम हुए,
आरंग
नगर के थोक व चिल्हर मार्केट में सब्जियों के दाम कम हुए है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि मांग कम होने एवं स्थानीय व बाहरी आवक अधिक होने से यह स्थिति बना हुआ है।
मिली जानकारी अनुसार धनिया, मिर्ची, टमाटर,मटर सहित सभी सब्जी 20-25 रुपये प्रति किलो के भाव मे बिक रहा है।इनमें गोभी,बैगन,मटर, गाजर,मूली,सभी प्रकार के भाजी,लौकी,बंधी,नवलगोल,बरबट्टी, सेमी आदि है।आलू-प्याज भी 20-25 रुपये में बिक रहा है। सब्जियों के दाम कम होने से इसका लाभ आम लोगो को मिल रहा वही दूसरी ओर आस-पास गाँव के सब्जी उत्पादक किसानों को अनुकूल लाभ नही हो रहा है।
Previous article
Next article