**सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत मुरा--स्वर्गीय श्री सुजीत कोशले के** दशगात्र कार्यक्रम में पहुच कर छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी- विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

**सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत मुरा--स्वर्गीय श्री सुजीत कोशले के** दशगात्र कार्यक्रम में पहुच कर छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी- विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा

 **सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत मुरा--स्वर्गीय श्री  सुजीत कोशले के** दशगात्र कार्यक्रम में पहुच कर छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी-  विधायक  श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा



मुरा

धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा     ग्राम पंचायत  मूरा  पहुंचकर  सरपंच ग्राम पंचायत मूरा     के पति  स्वर्गीय श्री सुजीत कोशले के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। अनिता शर्मा ने  सरपंच के घर पहुंचकर स्वर्गीय श्री सुजीत कोशले के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।  विधायक शर्मा व जनपद पंचायत तिल्दा के उपाध्यक्ष  टिकेश्वर मनहरे ने    सहित उनके परिवार के सदस्यों से मुला कात  की और उन्हें ढांढस बंधाया।  एवं  लेखराम लकेश्वर कोशले के बड़े भैया का  विगत 31 जनवरी 2022 को रायपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। उनका दशगात्र, चन्दनपान एवं ब्रम्हभोज कार्यक्रम आज यहां मूरा  में था।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads