*राम चरित्र मानस गान से सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है ---रूपसिंग साहू* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*राम चरित्र मानस गान से सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है ---रूपसिंग साहू*

 *राम चरित्र मानस गान से सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है ---रूपसिंग साहू*




तेजस्वी/छुरा

 ग्राम पाठसिवनी (नहर पारा) विकासखंड छुरा जिला गरियाबंद मे श्री राम चरित्र मानस का सम्मेलन समारोह में तीन दिवसीय समस्त ग्राम वासियों के अथक प्रयास से रखा गया कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता रूपसिंग साहू अतिथि व पहुना के रुप मे शामिल हुए उन्होंने सर्वप्रथम प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि गांव में सुमधुर संगीतमय रामायण पाठ या मानस गान की सुंदर परंपरा है दुख सुख के अवसर पर घरों में रामायण पाठ तो होता ही है विभिन्न स्थानों की मानस मंडलियों को आमंत्रित कर सामूहिक रूप से भी भगवान राम का गुणगान करते हैं।




 भाव पूर्वक उनका भजन करते हैं उनके चरित्र का बखान करते हैं ऐसे आयोजनों से समाज में स्वच्छ सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है जिससे जनमानस में सतगुणों का विकास होता है आपस में प्रेम भाईचारा सहयोग एकता की भावना राम चरित्र मानस हमें आदर्श चरित्र निर्माण आदर्श व्यवहार आदर्श जीवन की राह दिखाता है मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को हृदय मे बसाकर और उनके आदर्शो को आत्मसार कर हम अपने जीवन की उधान की ओर कल्याण की ओर ले जा सकते हैं हम सत्य धर्म और अच्छाई के मार्ग पर चलते रहे यही मानस का सार है भगवान राम की जीवन चरित्र में रूबरू कराना एक आदर्श है नागरिक बनने का अवसर मिलता है मानस गान से समाज परिवार में एकता की संदेश प्रतीत होता है रामायण पाठ के साथ-साथ धार्मिक झांकियों का आयोजन इस अंचल में लगातार देखने को मिल रहा है जोकि आने वाली पीढ़ी को भगवान श्री रामचंद्र जी की आदर्शों का बखान कर बताया जा रहा है बहुत ही शांतिपूर्ण आयोजन से गांव में एकता के संदेश की ओर दिनोंदिन मानस गान का प्रचार प्रसार तेजी से छत्तीसगढ़ अंचल में लगातार चल रहा है उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रीखीराम यादव सदस्य जनपद पंचायत छुरा, श्रीमती तामेश्वरी ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत पाठर्शिवनी, एवं नवयुवक समिति के अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर,कामता दीवान,बाबूलाल साहू,घनश्याम यादव,लक्ष्मण नेताम,हरिलाल निर्मलकर,राधेलाल दीवान सरपंच ग्राम पंचायत नयापारा,विक्रम कवर सरपंच ग्राम पंचायत करचाली,भानु प्रताप साहू पंच,छगन निषाद,देवनारायण साहू,भरत साहू,अजय राय संदीप कामड़े,जीवन साहू,मोनू साह, प्रकाश साहू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का मंच संचालन श्री रोहित कुमार जगत ग्राम कनसीगही वाले ने की।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads