प्रादेशिक बुढ़ा देव रथ यात्रा पहुंचा राजा मोरध्वज की नगरी आरंग, स्वागत के बाद किया नगर भ्रमण। - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

प्रादेशिक बुढ़ा देव रथ यात्रा पहुंचा राजा मोरध्वज की नगरी आरंग, स्वागत के बाद किया नगर भ्रमण।

 प्रादेशिक बुढ़ा देव रथ यात्रा पहुंचा राजा मोरध्वज की नगरी आरंग, स्वागत के बाद किया नगर भ्रमण।



खरोरा रोड स्थित पंचमेश्वर महादेव मन्दिर पहुंच कर एक चुटकी पावन माटी लेकर रथ रायपुर रवाना हुआ


आरंग

छत्तीसगढ़ राज्य में पुरखा देवी देवताओं बोली भाषा लोक संस्कृति का लगातार हो रहे अपमान के विरोध में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना दो माह पहले से सभी जिलों में बुढ़ा देव रथ यात्रा निकाली जा रही हैं। प्रादेशिक बुढ़ा देव रथ यात्रा  सुबह 11 बजे राजा मोरध्वज की नगरी आरंग में आगमन हुआ, आरंग के सेनानियों ने जमकर स्वागत किया। जिसके बाद डीजे बजाते हुए नगर के मुख्य मार्ग से बुढ़ा देव रथ यात्रा को निकाला गया। खरोरा रोड स्थित पंचमेश्वर महादेव मन्दिर पहुंच कर एक चुटकी पावन माटी लेकर रथ को आरंग विकासखंड के सभी गांवों में प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया गया। देव हीरा लहरी ने बताया बुढ़ा देव रथ यात्रा समापन की ओर है, 18 अप्रैल को रायपुर के बुढ़ा तालाब पास आउटडोर स्टेडियम में बड़ी आयोजन रखा गया है, जहां प्रदेश भर से लाखों लोगों से की आने की संभावना है। आरंग खड अध्यक्ष सौरभ चंद्राकर ने आरंग विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों को इस महाआयोजन में शामिल होने निवेदन किया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads