आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..12-05-2022*..🎋


✍🏻किसी अच्छे इंसान से अगर कभी कोई गलती हो जाये तो सहन कर लेनी चाहीये क्योँकि मोती अगर कभी कचरे में गिर  भी जाये तो भी उसकी कीमत वो ही रहती है।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻फलदार पेड़ और गुणवान व्यक्ति ही झुकते हैं, सूखा पेड़ और मूर्ख व्यक्ति कभी नहीं झुकते, कदर किरदार की होती हैं, वरना कद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻


💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*12 मई:-*_ जो मनुष्य हर पल खुश रहता है वही जिंदगी को सही मायने में सही विधि से जी रहा होता है।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*जीवन में किसी को रुलाकर*
    *हवन भी करवाओगे तो*
       *कोई फायदा नहीं*
 *और अगर रोज किसी एक*
*आदमी को भी हँसा दिया तो*
             *मेरे दोस्त*
     *आपको अगरबत्ती भी*
   *जलाने की जरुरत नहीं*
       *कर्म ही असली भाग्य है*
.                 ॐ. शांति 
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍
*चलो उतना जितना हो जरूरी*
*खुशियों का अपना एक संसार होता है।*
*खुशियाँ अपनी मर्जी की मालिक हैं*
*आ जाए तो रेत के महल में और न आयें तो चक्रवर्ती सम्राट के महल में भी न आयें*
.                om shanti
🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
 *बहुत काम करना अच्छी बात है, पर उससे भी अच्छी बात यह है कि काम को उत्तमता से किया जाय।*

*कई लोग हर कार्य को बोझ  समझ कर करते इसलिये उनके कार्यों में तनाव रहता है।*
 *चाहे खाना बनाना हो, घर के काम हो, बाज़ार के काम हो, आफिस के काम हो, जब तक इन्हें उमंग से नहीं किया जाता तब तक इन कामो में स्वाद और सकारात्मकता आना मुश्किल है।*.         ओम शांति 
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷

अनमोल वचन :

जब किसी के साथ कुछ बुरा होता है तो हम कहते हैं कि भगवान ने इनके साथ बहुत बुरा किया। क्या वास्तव में ईश्वर किसी के साथ बुरा कर सकता है, जबकि परमात्मा के लिए हम गाते आए हैं कि तुम मात पिता हम बालक तेरे । वह हमारा रूहानी मात- पिता है मात-पिता अपने बच्चों का कभी बुरा नहीं कर सकते । इसलिए परमात्मा के प्रति अपने विचारों को बदलें तभी उसे अनुभव कर सकेंगे।'

🙏ॐ शांति🙏

💐आपका दिन शुभ हो💐

🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l 🇲🇰

🦚मीठे बच्चे इस अंतिम समय में, अपने आप पर दो, पूरा ध्यान l भगवान बाप की श्रीमत से ही होना है, सर्व आत्माओं का कल्याण l सभी के शरीर में बैठी हुई, अविनाशी आत्माओं को, देना है अब, बड़ा भारी इम्तिहान l 🪱

🐨शरीर से चाहे कोई बच्चा हो, बूढ़ा हो, या हो जवान l अभी चारों ओर उठेंगे, अनेक बातों के और अनेक परिस्थितियों के, तूफान l प्रकृति के प्रकोप से भी, मरते रहेंगे, लाखों-करोड़ों इंसान l 🐲

🦀जीना हो जाएगा कठिन और मौत हो जाएगी आसान l इस खूने नाहक खेल में, संसार बनता जाएगा कब्रिस्तान l विनाश काले विपरीत बुद्धि वालों ने ही, बनाया हैं सारी दुनिया में, मौत का सामान l☄️

🦋 अभी तक भी, जिन आत्माओं में बैठे हैं, विकारों के शैतान l वही अंत में करेंगे, उनको परेशान l जिन आत्माओं ने, स्वयं का तथा परमात्मा पिता का, प्राप्त किया है, यथार्थ ज्ञान l🐒

 🇲🇰मीठे बाबा की याद और श्रीमत से, तोड़ा है देह अभिमान l अपने जीवन से, खत्म किया है, विकारों का नामोनिशान l जिनके दिल दिमाग में है, एक ही बाप भगवान l वही पास करेंगे, हर इम्तिहान l 🛐

🤗हर परिस्थिति में, साथ देगा उनको, बाप सर्वशक्तिवान l वही बनेंगे,विजई रतन, बाप समान l जीवन बन जाएगा उनका, गुण, ज्ञान, शक्तियों की अखुट खान l वही देंगे, विश्व की सर्व आत्माओं को, वरदान और महादान l🚩

☢️ मीठे बाबा के साथ, खुशी खुशी से करेंगे वह,अपने स्वीट होम में प्रस्थान l फिर से महान भारत में आकर, वही बनेंगे विश्व के मालिक, देवी देवता, महान ते महान l 🧎🏻‍♂️

🙇🏻‍♂️हे इंसान, धरती पर आए हुए, भगवान को जान, प्राप्त कर उनसे, सर्वश्रेष्ठ ज्ञान, तभी बनोगे, सर्वोच्च भाग्यवान l इस समय, ब्रह्माकुमारी और ब्रह्माकुमार ही दे रहे हैं, उनकी सत्य पहचान l🕎

*"दरिया" बनकर किसी को "डूबाना"* 
     *बहुत आसान "काम" है,*

    *"बात" तो तब बनेगी..*
*जब आप "जरिया" बन कर* 
     *"किसी" को बचाएं !*
    Good👆🏻💫🇲🇰🌌🧘🏻‍♀️🧘🏻‍♂️night😊
🙏 *ॐ शांति* 🙏

वास्तविक *प्रेम* की परिभाषा केवल वही समझ सकता है जो *ईश्वर* से प्रेम करता हो, क्योंकि मात्र एक वो ही सच्चे प्रेम का *सागर* है। उसके प्रेम में डूबने से आत्मा प्रेम से *भरपूर* हो जाती है और ऐसी आत्मा ही दूसरों को भी सच्चा *स्नेह* दे सकती है। जो स्वयं भरपूर होगा वही बांट सकेगा।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads