ग्राम पंचायत का गैर जिम्मेदाराना रवैया,ठसाठस भरी नालियां,घरों में घुस रहा नालियों का पानी हो रही आपसी कलह *किचन तक पहुचा नालियों का गंदा पानी* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ग्राम पंचायत का गैर जिम्मेदाराना रवैया,ठसाठस भरी नालियां,घरों में घुस रहा नालियों का पानी हो रही आपसी कलह *किचन तक पहुचा नालियों का गंदा पानी*

 ग्राम पंचायत का गैर जिम्मेदाराना रवैया,ठसाठस भरी नालियां,घरों में घुस रहा नालियों का पानी हो रही आपसी कलह



*किचन तक पहुचा नालियों का गंदा पानी*

    सुरेन्द्र जैन / धरसीवा

धरसीवा जनपद की ग्राम पंचायत सांकरा के गैर जिम्मेदाराना रवैये से नालियों का गंदा पानी बारिश में घरों के अंदर तक पहुच रहा है और यह आपसी कलह का कारण भी बन रहा है बाबजूद इसके ग्राम पंचायत तमाशबीन बनी है।






     दरअसल सांकरा से पठारीडीह मुख्य मार्ग के दोनो तरफ सांकरा में नालियों का निर्माण हुआ लेकिन उनकी निर्माण के बाद से कभी साफ सफाई नहीं हुई ग्राम पंचायत द्वारा इसकी सफाई न कराने से जिन व्यवसायियों की मकान दुकान साथ है वह स्वयं के खर्च से नालियों की समय समय पर साफ सफाई कराते है लेकिन जो लोग यहां सिंर्फ़ दुकानदारी करते है जिनका निवास यहां नहीं है वह न तो अपने सामने की नाली खुद साफ कराते न ही किसी ओर को पत्थर  हटाकर साफ करने देते उल्टा अपनी दुकानों का कूड़ा कचरा ओर उन्ही नाली में ठूंस देते हैं परिणामस्वरूप बारिश होते ही नालियां ओवर फुलू होकर रहवासियों की दुकान व मकानों के अंदर गन्दा पानी पहुच जाता है

    बुधवर को भी तेज बारिश के साथ नालियों का गंदा पानी जब कुछ रहवासियों के मकान व दुकान में भरा तो नालियों में कूड़ा कचरा डालने वालों से उनकी काफी बहस होने लगी प्रभावित परिवार ने सरपंच प्रतिनिधि को काल किया तो हमेशा की तरह उनका गैरजिम्मेदाराना जबाब मिला इसके बाद क्षेत्रीय विधायक श्री मति अनिता योगेंद्र शर्मा को उन्होंने अपनी पीड़ा सुनाई ।

     *सफाई भले न कराएं सहयोग तो करें*

  बारिश होते ही जिनके घर मे नाली का गंदा पानी भरता  है उनका कहना है कि हमेशा वह खुद हजारों रुपये लगाकर  अपने आसपास नाली साफ कराते हैं लेकिन जो लोग न खुद सफाई कराते  न किसी ओर को करने में सहयोग देते उल्टा नाली में कूड़ा कचरा डालते हैं ऐंसे लोगो को ग्राम पंचायत समझ कुछ नहीं बोलती।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads