*दोहरी व बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के मंत्रियों और शीर्ष नेताओं को दिखाया जायेगा काले झंडे__युवामोर्चा* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*दोहरी व बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के मंत्रियों और शीर्ष नेताओं को दिखाया जायेगा काले झंडे__युवामोर्चा*

 *दोहरी व बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के मंत्रियों और शीर्ष नेताओं को दिखाया जायेगा काले झंडे__युवामोर्चा*



राजेन्द्र साहू /मगरलोड 

लगातार प्रदेश में हो रहे अपराध व राज्य सरकार के नाकामी को लेकर, जिला प्रसासन की द्वारा दोहरी कानून व्यवस्था के विरोध में युवामोर्चा जिला धमतरी कांग्रेस सरकार मंत्रियो ओर शीर्ष नेतृत्व का बिना जिला प्रसासन,पुलिस प्रसासन को सूचना दिए विरोध प्रदर्शन व काले झंडे दिखाए जाएंगे जिनके जिम्मेदार जिला प्रसासन स्वयं होंगे,लगातार जिला में हो रहे अपराध को रोकने के बजाय पुलिस प्रसासन सरक्षण देने में लगे है कांग्रेसियो के निजी पुलिस बनी हुई है वही युवामोर्चा जिला अध्यक्ष विजय मोटवाणी ने बताया कि जिला प्रसासन विपक्ष पर जान बूझकर एफआईआर दर्ज करता है ,जबकि कांग्रेस के लोग गुंडागर्दी करते फिर भी एफआईआर नही होता वही युवामोर्चा पर कई फर्जी एफआईआर दर्ज किए है,जो निंदनीय है,वही भाजपा युवामोर्चा जिला महामंत्री चेतन साहू ने बताया कि लगातार प्रदेश में अपराध,जुआ सट्टा अवैध शराब, गंजा, नशीली दवाइयां में युवा पीढ़ी लिप्त हो रहे है आये दिन युवा नशीले दवाइयां ओर शराब की वजह से अनैतिक कार्यो को अंजाम दे रहे है जिनसे लूटपाट मारपीट,हत्या जैसे घटनाएं हो रहे है ये सारे अवैध कार्य खुलेआम चल रहा है पुलिस प्रसासन के सरक्षण में चल रहा है और धमतरी जिला के जिला प्रसासन कांग्रेस के निजी प्रसासन बन गया है ,कांग्रेसियो के खिलाफ कोई एफआईआर नही होता nsui के जिला अध्यक्ष खुलेआम भट्टी अंदर घुसकर सेल्समैन मारपीट और जाति सूचक गाली देते हुए मोबाइल तोड़ दिया जाता फिर भी प्रसासन मौन है और आरोपी को समझौते के लिए समय दिया जाता है जिनसे युवामोर्चा में रोष है,वही जिला महामन्त्री अविनाश दुबे जी ने बताया लगातार प्रदेश में हो रहे अपराध,कमीशन खोरी ओर खराब आवागमन को लेकर प्रसासन गंभीर नही है आये दिन दुर्घटना से आम जनता परेशान है जिनके लिए युवामोर्चा लगातार ज्ञापन आंदोलन करते आ रहे है फिर भी प्रसासन नही जाग रहा है वही आज किसी भी विभाग में बिना कमीशन के कोई काम नही होता जिला प्रसासन ,सरकार के सानिध्य में भ्रस्टाचार को बढ़ावा दे रहा है इस प्रकार से जिला प्रसासन की कानून व्यवस्था सुस्त है ओर अपराधियो को सरक्षण दिया जाता है इन तमाम विषयो को लेकर युवामोर्चा जिला धमतरी ने निर्णय लिया कि आने वाले हर कांग्रेस के मंत्रियों व शीर्ष नेतूत्व का विरोध के रूप में काला झंडा दिखाया जायेगा, विरोध प्रदर्शन किया जायेगा जिनकी जिम्मेदारी जिला प्रसासन,पुलिस प्रसासन की होगी!

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads