*प्रेम रतन पैलेस राजीव में रस विश्व हिंदू संगठन के द्वारा नई चेतना जागरण कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी हेमा बहन ने दी उदबोधन*
*प्रेम रतन पैलेस राजीव में रस विश्व हिंदू संगठन के द्वारा नई चेतना जागरण कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी हेमा बहन ने दी उदबोधन*
राजिम-
प्रेम रतन पैलेस राजीव में रस विश्व हिंदू संगठन के द्वारा नई चेतना जागरण कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी हेमा दीदी ने सभी को बताया की सभी माता बहने शक्ति के अवतार है अगर एक-एक बहने शक्ति स्वरूपा बन जाए तो पूरे संसार का परिवर्तन करना संभव है एवं भारत को विश्व गुरु बनाया जा सकता है
भारत को भी हम सभी माता कहते हैं इसी कारण से और हमारी धर्मशास्त्र भागवत गीता को भी माता कहा जाता है और हमारे छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़ महतारी कहते हैं और ब्रह्माकुमारी हेमा दीदी ने सभी माता बहनों के प्रश्नों शिक्षा धर्म स्वास्थ्य संस्कृति के ऊपर प्रश्न पूछने पर सभी का उत्तर देकर संतुष्ट की का उत्तर दिए मुख्य वक्ता के रूप में बहन मीणा नसीने जिनके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया डॉक्टर गुरप्रीत कौर बहन ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इस पर उद्बोधन दिए और कहां मेरे हॉस्पिटल में बेटियां पैदा होती है तो उनको फ्री किया जाता है और बेटियों के ऊपर बहुत सुंदर कविता सुनाएं और पेंटिंग कार्यकर्ताओं को भेंट किया गरियाबंद के गायत्री परिवार से सुनीता बहन कार्यक्रम विस्तृत जानकारी दिये इसमें मोनिका साहू तनु साहू प्रीति पांडे श्रीमती रेखा सोनकर ,बहन श्वेताशर्मा, मीणा नसीने ,बहन देवकी साहू, बहन छाए राही बहन अंजुनायक, बहन पूर्णिमा चंद्राकर, डॉक्टर गुरप्रीत कौर ,मनीशा निषाद, विशेष तौर पर उपस्थित रही इसमें रायपुर जिला, गरियाबंद जिला ,महासमुंद जिला, धमतरी जिला की सभी विशिष्ट महिलाओं की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ