केंद्रीय शिक्षा सचिव ने आरंग नगर के इस स्कुल का किया निरीक्षण,बच्चो के लिए बेहतर से बेहतर करे_ केंद्रीय शिक्षा सचिव
केंद्रीय शिक्षा सचिव ने आरंग नगर के इस स्कुल का किया निरीक्षण,बच्चो के लिए बेहतर से बेहतर करे_ केंद्रीय शिक्षा सचिव
बच्चो के साथ बैठकर विद्यार्थी बने,केंद्रीय शिक्षा सचिव
आरंग
सोमवार को पीएम श्री योजना के अंतर्गत चयनित शासकीय वीरांगना अवंती बाई प्राथमिक स्कूल आरंग में केंद्रीय सचिव संजय कुमार ने निरीक्षण करते हुए शिक्षा गुणवत्ता, स्वच्छता, पर्यावरण एवं मध्यान भोजन पर फोकस किया, निरीक्षण के दौरान बच्चों से जुड़ते हुए न केवल उनके साथ बैठ गए अपितु बच्चो से वार्तालाप करते हुवे भाषा, भाग एवं गुणन संक्रिया पर बच्चों के स्तर को भी जाना तथा शिक्षकों को विद्यार्थियों के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करने की सलाह दी उन्होंने इस दौरान खेल मैदान, लर्निंग कार्नर आदि का निरीक्षण करते हुए कहा कि खेल मैदान परिसर को और अधिक समृद्ध हरा-भरा बनाया जाए उन्होंने आगे कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यालय में समस्त घटकों का समावेश होना चाहिए इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिवार का उत्साह बढ़ाते हुवे विद्यार्थियों के आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा को बेहतर आवश्यक विकल्प बताया। साथ ही प्रमुख शिक्षा सचिव छत्तीसगढ़ सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेसी ने कहा की आरंग विकासखंड में पीएम श्री चयनित दो स्कूल है और इन्हें भौतिक एवं शैक्षणिक दृष्टि से सुदृढ़ करना पहली प्राथमिकता है और ये स्कूल आसपास के स्कूलों को मेंटरशिप भी प्रदान करेंगे। इस अवसर पर निरीक्षण टीम में समग्र शिक्षा के डायरेक्टर संजय झा, जिला मिशन समन्वयक दुर्ग सुरेंद्र पांडे, सहायक परियोजना समन्वयक रायपुर अरुण शर्मा, एवं विकासखंड केंद्र स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा संकुल समन्वय गण जितेंद्र शुक्ला, दीपक दुबे, पोखन साहू, सुरेंद्रचंद्र सेन, शिक्षा दूत अरविंद वैष्णव एवं पार्षद सीमा नरेंद्र लोधी व संतोष लोधी, डॉ लक्ष्मी नारायण लोधी, दुर्गेश लोधी, टिकेश्वर लोधी, टेकराम लोधी एवं विद्यालय परिवार प्रधान पाठक अनुसुइया साहू, लोमेश्वरी चंद्राकर, पूर्णिमा साहू, अशोक साहू,ऋषि पटेल मध्यान भोजन स्व सहायता समूह एवं सफाई कर्मी की उपस्थिति रही।