गणपति इस्पात उरला के 7 ट्रांसफार्मरों में लगी भीषण आ,फेक्ट्री में नहीं था अग्निशमन वाहन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गणपति इस्पात उरला के 7 ट्रांसफार्मरों में लगी भीषण आ,फेक्ट्री में नहीं था अग्निशमन वाहन

 गणपति इस्पात उरला के 7 ट्रांसफार्मरों में लगी भीषण आ,फेक्ट्री में नहीं था अग्निशमन वाहन



    सुरेन्द्र जैन /धरसीवा

 गर्मियां शुरू होते ही जगह जगह आग का तांडव आये दिन सामने आ रहा है बाबजूद इसके अब भी अधिकांश उधोगो के पास अपने निजी अग्निशमन वाहन नहीं हैं शुक्रवार की सुबह उरला के गणपति इस्पात फेक्ट्री के 7 ट्रांसफार्मरों में भीषण आग लग गई लेकिन कंपनी के पास स्वयं का अग्निशमन वाहन न होने से 2 सरकारी और एक अन्य फेक्ट्री के अग्निशमन वाहन से पुलिस ने दो ग्घन्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।



   टीआई उरला बीएल चंद्राकर ने बताया कि गणपति इस्पात फेक्ट्री में ट्रांसफार्मरों में आग की घटना सुबह 9 बजे हुई सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल दो सरकारी अग्निशमन वाहन बुलवाए ओर एक अग्निशमन वाहन बोरझरा की अन्य फेक्ट्री से बुलवाया तब कहीं जाकर भारी मशक्कत के बाद करीब दो ग्घन्टे में आग पर काबू पाया गया

   *गणपति इस्पात के पास नहीं था स्वयं का अग्निशमन वाहन*

  क्षेत्र की अधिकांश फैक्ट्रियों की तरह उरला की गणपति इस्पात फेक्ट्री में भी कंपनी का स्वयं का अग्निशमन वाहन नहीं था टीआई बीएल चंद्राकर ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कंपनी के पास अग्निशमन नहीं था लिहाजा दो सरकारी और एक अन्य फेक्ट्री का अग्निशमन वाहन बुलाया गया।

   *तो संभवत तत्काल बझाई जा सकती थी आग*

   हालांकि गणपति इस्पात में 7 ट्रांसफार्मरों में लगी भीषण आग से कोई जनहानि तो नहीं हुई फिर भी यदि गणपति इस्पात के पास स्वयं का अग्निशमन होता तो आग इतना भीषण रूप न ले पाती और तत्काल उस पर काबू पाया जा सकता था।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads