मतदान रस्साकस्सी, कुर्सी दौड़ एवं ढोल बाजे के साथ निकली जागरूकता रैली,ढोल बाजे एवं नृत्य के साथ जागरूकता रैली में दिखा लोकतंत्र का उत्साह - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मतदान रस्साकस्सी, कुर्सी दौड़ एवं ढोल बाजे के साथ निकली जागरूकता रैली,ढोल बाजे एवं नृत्य के साथ जागरूकता रैली में दिखा लोकतंत्र का उत्साह

 मतदान रस्साकस्सी, कुर्सी दौड़ एवं ढोल बाजे के साथ निकली जागरूकता रैली,ढोल बाजे एवं नृत्य के साथ जागरूकता रैली में दिखा लोकतंत्र का उत्साह





आरंग

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा आरंग के निर्देशन में तथा तहसीलदार मंदिरहसौद राजकुमार साहू व मुख्य नगर पालिका अधिकारी पूजा पिल्लई के संयोजन में  मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रानी दुर्गावती शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदिरहसौद के परिसर में किया गया एवं ढोल बाजे के साथ निकली जागरूकता रैली में पोस्टर थामे नारी शक्तियों ने जागरूकता नारे एवं नृत्य करके लोकतंत्र के प्रति अपना उत्साह दिखाया साथ ही मतदान रस्साकस्सी,रंगोली एवं कुर्सी दौड़ के माध्यम से भी आम मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव 2024, 7 मई मंगलवार में 100% वोट के लिए प्रेरित किया गया। इस आकर्षक गतिविधि में उस समय लोकतंत्र के उत्साह की लहर दौड़ गई जब तहसीलदार आरंग सीता शुक्ला स्वयं मतदान रस्साकसी में शामिल होकर रस्सी खींचने लगी तथा इस अवसर पर  निर्वाचन पदाधिकारीयो के द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया एवं एसडीएम आरंग पुष्पेंद्र शर्मा ने निष्पक्ष प्रलोभन रहित मतदान की शपथ कराते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूत बुनियाद के लिए सभी मतदाताओं की सहभागिता आवश्यक है साथ ही उन्होंने इस बात के लिए प्रेरित किया की कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न हो। उपस्थित स्वीप टीम आरंग शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल, अरविंद कुमार वैष्णव,सीमा भांडेकर ने प्रत्येक गतिविधि में लोकतांत्रिक नारो के साथ रनिंग कमेंट्री करते हुए सब का उत्साह बढ़ाया, नगर पालिका के सौजन्य से जहां विजेताओं को पुरस्कृत किया गया वहीं आभार प्रदर्शन तहसीलदार राजकुमार साहू ने किया। एवं इस अवसर पर आरंग तहसीलदार शुक्ला मेडम, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजयलक्ष्मी अनंत, नायब तहसीलदार गण एन एस पिसदा, श्रुति शर्मा, सृजल साहू, एवं संकुल कन्या,बालक मंदिर हसौद, परसदा  संकुल समन्वयक प्रहलाद शर्मा, दीनदयाल साहू, प्राचार्य ए आर कन्नौजे, पी एल एक्का, व्या. अपर्णा तिवारी  प्रधान पाठक एस एस चंद्रा, पटवारी ओमप्रकाश देवांगन, व्यायाम शिक्षक मनप्रीत कौर भाटिया,ओंकेश्वर  सोनवानी , बीएलओ केसर वर्मा,राधा कोसरीया,सावित्री साहू एवं  नगर पालिका परिषद, स्वच्छता दीदी, मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग , तहसील राजस्व विभाग आम मतदाताओं सहित 500 से भी अधिक लोगों की की सहभागिता रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads