*10वी-12वी बोर्ड की टॉपर सिरमन व महक अग्रवाल छत्तीसगढ़ का गौरव:- रविकांत तारक*
*10वी-12वी बोर्ड की टॉपर सिरमन व महक अग्रवाल छत्तीसगढ़ का गौरव:- रविकांत तारक*
आरंग
बीजेपी के व सामाजिक कार्यकर्ता रविकांत तारक ने 10वी बोर्ड की परीक्षा छत्तीसगढ़ प्रदेश में अपना पहला स्थान बनाने वाले जशपुर सिरमन व 12वी बोर्ड की परीक्षा छत्तीसगढ़ प्रदेश में अपना पहला स्थान बनाने वाले महासमुंद की महक अग्रवाल को बताया छत्तीसगढ़ के गौरव रविकांत तारक(सोनु) ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वी-12वी बोर्ड के टॉपर को और सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी सिरमन, महक अग्रवाल के साथ साथ 10वी बोर्ड की परीक्षा में दूसरे नंबर पर होनिश तीसरे नंबर श्रेयांश कुमार इसी तरह 12बोर्ड परीक्षा में कोपल अंबस्ट दूसरे स्थान, आयुषी गुप्ता तीसरे स्थान पर प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की भविष्य में इसी तरफ निरंतर आगे बढ़ते रहे और अपने परिवार के साथ साथ स्कूल राज्य देश का नाम रोशन करे उन्होंने असफल विद्यार्थियों को सफलता नही मिलने पर हौसला रखने को कहा है औऱ निराश न होकर इसे चुनौती मानकर और अधिक महेनत करने की बात की और बताया कि पास और फेल जीवन की दो आयाम होते है जो हमे और अधिक महेनत करने के लिए प्रेरित करते है