*ब्रह्माकुमारी स्वाति दीदी पीपीपी अर्थात पुलिस-पब्लिक-पार्टिसिपेशन अवार्ड से हुआ सम्मानित*
*ब्रह्माकुमारी स्वाति दीदी पीपीपी अर्थात पुलिस-पब्लिक-पार्टिसिपेशन अवार्ड से हुआ सम्मानित*
बिलासपुर
सेवाएं तो हम निरंतर करते हैं, परंतु यह एक सप्ताह सभी एक साथ मिलकर, एक लक्ष्य यातयात के नियमों के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे थे। जिससे पूरे शहर का वातावरण एक अलग ही वातावरण बन गया था। मोबाइल व्यक्ति के जीवन का अभिन्न अंग बन गया है हम उसकी संभाल करने के लिए उस पर कवर लगा कर रखते हैं तो हम अपने इस अमूल्य शरीर की संभाल करने के लिए हेलमेट या सीट बेल्ट क्यों नहीं लगा सकते हैं।
उक्त वक्तव्य प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बिलासपुर की मुख्य शाखा टेलीफोन एक्सचेंज रोड, राजयोग भवन की संचालिका बीके स्वाति दीदी ने पुलिस विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम “चेतना” के प्रथम सत्र में यातायात जन जागरूकता अभियान के समापन समारोह में कहा। दीदी ने आगे कहा कि जब घर से बाहर निकलते हैं तो हम मोबाइल के चार्जिंग का पूरा ख्याल रखते हैं और आवश्यकता अनुसार अपने साथ चार्जर या पावर बैंक भी अवश्य लेकर जाते हैं उसी प्रकार जब अपने वाहन लेकर बाहर निकलने के पहले गाड़ी के आवश्यक पेपर्स, इंश्योरेंस, लाइसेंस आदि जरूर साथ लेकर के चलना चाहिए। स्वाति दीदी ने एसपी का फुल फॉर्म बताते हुए कहा एस.पी. अर्थात सुपरीटेंडेंट आफ पुलिस तो होता ही है परंतु आज हम अपने एस.पी. के लिए कहेंगे एस.पी. अर्थात सॉल्यूशन आफ ऑल प्रोबलम। साथ में ही दीदी ने पुलिस अधीक्षक महोदय का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने मातृशक्ति को आगे रखा है। माता प्रथम गुरु होती है और जब तक महिला किसी भी कार्य के प्रति अपने अंदर चेतना जागृत कर लेती है तो अवश्य ही परिवार, समाज, देश और विश्व में परिवर्तन आता है।
ज्ञात हो कि बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के अभिनव पहल के तहत बिलासपुर जिले में चेतना कार्यक्रम का 1 जून 2024 को शुभारंभ हुआ। जिसमें बिलासपुर शहर की अनेक सामाजिक संस्थाएं, संगठन, NGOs आदि के साथ मिलकर समाज में व्याप्त कई बुराइयां जैसे व्यसन, यातायात के नियमों की अव्यवस्था, बाल एवं महिलाओं से संबंधित समस्याएं, साइबर क्राइम एवं संगठित अपराध आदि समस्याओं के प्रति समाज के अंदर चेतना लाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 1 जून से 7 जून तक, पहले सप्ताह में यातायात के नियमों के प्रति जागृत करने के लिए यातायात की पाठशाला लगाई गई। जिसमें गाड़ी चलाने वाले वाहन धारियों को टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट एवं फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट के प्रति एवं गाड़ी की निश्चित गति सीमा के लिए जागृत करना था। जिसमें ब्रह्माकुमारीज राजयोग भवन के द्वारा 1 जून से 7 जून तक निरंतर पुराना बस स्टैंड, तार बहार, CMD कॉलेज, सत्यम चौक आदि स्थानों पर यातायात की पाठशाला लगातार शहर वासियों को जागृत करती रही। *ब्रह्माकुमारीज के इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश सिंह जी के द्वारा प्रसंशा पत्र दिया गया। दीदी की विशेष सेवाओं के कारण पीपीपी अर्थात पुलिस-पब्लिक-पार्टिसिपेशन अवार्ड भी दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा जी ने PPP का बैच पहना कर तथा एवार्ड देकर सम्मानित किया।* उक्त कार्यक्रम में पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं शहर की सभी गणमान्य संस्थाएं उपस्थित रही।