नगर के सालासर समिति द्वारा किये जा रहे कन्या विवाह का आमंत्रण घर घर पहुचाया जा रहा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नगर के सालासर समिति द्वारा किये जा रहे कन्या विवाह का आमंत्रण घर घर पहुचाया जा रहा

 नगर के सालासर समिति द्वारा किये जा रहे कन्या विवाह का आमंत्रण घर घर पहुचाया जा रहा



नवापारा-राजिम

प्रति वर्ष की भांति श्री सालासर सुन्दकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति जो कि 9 बहुत ही निर्धन परिवार की बेटियों का आदर्श विवाह करवाती है,

नगरवासियों के उत्साह को देखते हुवे इस वर्ष 11 बेटियों का विवाह करवाया जा रहा है।




संस्थापक राजू काबरा,अध्यछ धरम साहू एवम तारणी शर्मा ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि सालासर हनुमान चालीसा समिति के सदशयों ने घर घर आमंत्रण जाकर दिया और आज दोनो समिति गंज रोड़, सदर रोड़ में एक एक दुकान में आमंत्रण पहुंचाई है।

नगर वासी एवम अंचल के लोग इस विवाह को देखने बेसब्री से इंतजार कर रहे है,नगर वासियों , अंचलवासियो एवम राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट का भरपुर सहयोग मिल रहा है।

काबरा ने बताया कि यैसी बेटियों का विवाह होने जा रहा है जिनके पास संपत्ति के नाम पर कुछ भी नही है,कुछ के तो माता पिता भी नही है,ओर सभी बेटियां नवापारा एवम आस पास के अंचल की है।

सभी बेटियों को उपहार स्वरूप घर जरूरत का हर समान सबके सहयोग से दिया जावेगा

आज के प्रचार प्रसार में धरम साहू,सुमित पंजवानी,नंदकिशोर राठी मोहनपंजवानी,रूपेंद्र चन्द्राकर नेमी,गुलाब,साहू,

ओमप्रकाश ,खिलेश,चैतन्य,

राजकुमार आरती काबरा,सरिता सिंग,भारती,मोहिनी,पिंकीं,तुलसी,

लछमी,वासनी,मुस्कान, छाया,ईशा,चंचल,तनिसा,नेहा,दुर्गा,

शीतल,साछि,अंजली आदि सदस्य लगे हुवे थे,

काबरा ने बताया कि पहली बार नगर के सर्व समाज के वरिष्ठजनों को 29 दिसंबर को प्रातः 10 बजे अभिनंदन किया जावेगा

29 एवम 30 दिसंबर को शाम बालाजी उत्कर्ष झांकी कानपुर उत्तर प्रदेश की झांकी का आयोजन

31 दिसंबर  मंगलवार को  11 बेटियों का आदर्श विवाह एवम 1 जनवरी को दोपहर 2 बजे विशाल हनुमान चालिसा स्वाहा, स्वाहा  महापाठ के साथ होगा

समस्त आयोजन राधाकृष्ण मंदिर में सम्पन्न होगा

समिति समस्त नगरवासी एवम अंचल वासियों को इस 4 दिवसीय आयोजन में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads