*राज्य स्तरीय देशभक्ति गीत में शिक्षक महेंद्र ने किया जिले का प्रतिनिधित्व* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*राज्य स्तरीय देशभक्ति गीत में शिक्षक महेंद्र ने किया जिले का प्रतिनिधित्व*

राज्य स्तरीय 
देशभक्ति गीत में शिक्षक महेंद्र ने किया जिले का प्रतिनिधित्व


आरंग
  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एससीईआरटी द्वारा राज्य स्तरीय ऑनलाइन देशभक्ति गीतमाला सुरता हमर वीर शहीद मन के, कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
जिसमें प्रत्येक जिले से एक शिक्षक या विद्यार्थी का चयन किया गया था। जिसमें  शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा विकासखंड आरंग में पदस्थ शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल ने जिले का प्रतिनिधित्व किया ।उन्होंने ने बताया कि हाल ही में वह अपने साथी शिक्षक गोवर्धन प्रसाद साहू,शेखर चन्द्राकर, विश्राम यादव के साथ छत्तीसगढ़ के वीर सपूतों के नामों को लेकर बहुत ही मधुर शिक्षाप्रद छत्तीसगढ़ी देशभक्ति गीत बनाए है। जिसकी प्रस्तुति अपने साथी शिक्षक गोवर्धन प्रसाद साहू के साथ वेबेक्स एप के माध्यम से आनलाईन प्रस्तुत किए।जिसकी आयोजन समिति के समस्त  सदस्यों ने सराहना व प्रशंसा किए।वहीं जी आर चन्द्राकर जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर, के एस पटले राजीव गांधी मिशन जिला समन्वयक रायपुर,मातलीनंदन वर्मा बीआरसी आरंग,,आलोक चांडक,दिनेश शर्मा एबीईओ आरंग,के. के .परमाल संस्था प्रमुख, एमएस चरौदा के शिक्षक अशोक चन्द्राकर, सूर्यकांत चंद्राकर, दीनदयाल धीवर सहित विकासखंड व जिले अनेक शिक्षकों ने बधाई व शुभकामनाएं दिए हैं।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads