--*आदर्श शासकीय नवीन प्राथमिक शाला एवं मैडम चौक में उल्लासमय वातावरण में ध्वजारोहण किया--गोबरा नवापारा नगर* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

--*आदर्श शासकीय नवीन प्राथमिक शाला एवं मैडम चौक में उल्लासमय वातावरण में ध्वजारोहण किया--गोबरा नवापारा नगर*

आदर्श शासकीय नवीन प्राथमिक शाला  एवं मैडम चौक में  उल्लासमय वातावरण में ध्वजारोहण किया गया


 गोबरा नवापारा नगर
 आदर्श शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल नगर नवापारा में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य व वार्ड पार्षद श्री मयाराम साहू के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। शाला के प्रधानपाठक गोपाल यादव ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कुंभज सिंह कश्यप ने किया

 इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती सोनल साहू  सदस्य पूर्णिमा यादव , परऊराम साहू गायत्री स्व सहायता समूह के अध्यक्ष श्रीमती त्रिवेणी सेन ,सचिव सविता साहू सहित मोहम्मद रशीद तिगाला, संतोष साहू, बबलू देवांगन, लक्ष्मी नारायण सोनकर , मिथिलेश ठाकुर, मस्तराम साहू, जीवन सेन शिक्षकगणों में बेनी राम साहू , तुलेश्वर बांसवार , एकता शर्मा  ,योगिता साहू ,त्रिपदा बांसवार आदि उपस्थित रहे।

प्रधानपाठक गोपाल यादव ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि इस कोरोनावायरस संक्रमण काल में  भी स्कूल के बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो अतएव शाला के सभी शिक्षकों द्वारा लगातार वर्चुअल ऑनलाइन क्लास ली जा रही है साथ ही व्हाट्सएप के माध्यम से उनको गृह कार्य देकर जांच किया जा रहा है किंतु वर्चुअल क्लास में बच्चों की संख्या कम है आगे स्कूल खुलते तक जनप्रतिनिधियों वा पालको की सहमति के आधार पर  शासन की योजना पढ़ाई तुंहरपारा के माध्यम से भी बच्चों की पढ़ाई  सभी शिक्षक गण मोहल्ले के युवक-युवतियों के सहयोग से सफल करेंगे । शाला में नवीन बच्चों का प्रवेश 20 अगस्त तक चल रहा है।पार्षद मयाराम साहू ने शुभकामना देते हुए कहा कि हम सब मिलकर इस कोरोना लड़ाई को जीतेंगे अतएव शासन के निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुवे कार्य व्यवहार करें।
इसी तरह नगर के सबसे व्यस्ततम कहे जाने वाले राजिम - रायपुर मार्ग मैडम चौक नवापारा में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम समाजसेवी उत्तम गोलछा एवं गोपाल यादव प्रधानपाठक आदर्श शासकीय नवीन प्राथमिक शाला नवापारा के कर कमलों द्वारा किया गया ध्वजारोहण पश्चात उपस्थित जनों में आशुतोष  भांडुलकर, मो रसीद  तिगाला,कमलेश, महादेव, शमसेर, सलीम भाई , , सूरज, शुभम, शिवा, कान्हा, राजेन्द, देवेन्द, लल्ला,सहित पत्रकार विमलडागा, तुकाराम कंसारी ,शिक्षिका मंजु देवांगन ,पार्वती सोनी ,शिक्षक कुंम्भज सिंह कश्यप, श्रीमती त्रिवेणी सेन आदि के द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान के साथ जयघोष किया गया। कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष स्कूली विद्यार्थियों की उपस्थिति नहीं हो पाई किंतु गणमान्य नागरिको की उपस्थिति रही। इस अवसर पर मोहल्ले के उत्साही कार्यकर्ताओं के द्वारा आतिशबाजी की गई वहीं मिष्ठान का वितरण किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads