बच्चों में बौद्धिक एवं रचनात्मक विकास हेतु समर कैंप,कौन्दकेरा विद्यालय में समर कैंप का सराहनीय पहल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बच्चों में बौद्धिक एवं रचनात्मक विकास हेतु समर कैंप,कौन्दकेरा विद्यालय में समर कैंप का सराहनीय पहल

 बच्चों में बौद्धिक एवं रचनात्मक विकास हेतु समर कैंप,कौन्दकेरा विद्यालय में समर कैंप का सराहनीय पहल




राजिम 


ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों के मानसिक,बौद्धिक ,कलात्मक एवं रचनात्मक विकास हेतु समर कैंप का साप्ताहिक आयोजन फिंगेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेरा मे  किया गया 




जिसमें प्रतिदिन विद्यार्थी को अलग-अलग विधाओं जैसे संगीत, चित्रकला,आर्ट क्राफ्ट ,ड्राइंग, कविता लेखन,तीरंदाजी,कैरियर गाइडेंस, वर्तनी एवं राइटिंग सुधार, के साथ-साथ संगीत,हारमोनियम तबला वादन ,योग प्राणायाम एवं नशा उन्मूलन जैसे विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिला शिक्षाअधिकारी ए के सारस्वत एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री रामेंद्र जोशी ने फोन के माध्यम से समर कैंप की सराहना किए व्याख्याता दुष्यन्तकुमार वर्मा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय में विगत 5 वर्षों से समर कैंप का आयोजन करते आ रहे हैं जिसमें अब तक 300 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो चुके हैं दर्जनों बच्चे चित्रकला में इतने पारंगत हो गए हैं कि किसी भी व्यक्ति या वस्तु का हूबहू चित्र बना लेते हैं बच्चों की संख्या तृतीय दिवस बढ़कर सत्तर पहुंच गई है शिक्षक दुष्यंत कुमार विषय को रोचक बनाने के लिए सरलतम से सरलतम विधि का प्रयोग कर चित्रकारी करना, ब्रश चलाना ,आर्ट एंड क्राफ्ट विषय में वेस्ट से बेस्ट बनाने की कला सीखा रहे हैं इसी प्रकार शिक्षक हरिश्चंद्र निषाद तीरंदाजी का प्रशिक्षण दे रहे हैं प्रशिक्षक उमेशकुमार साहू ने योग व्यायाम एवं प्राणायाम का महत्व बता रहे हैं प्रशिक्षक पूरनलाल साहू स्वस्थ जीवन के सिद्धांत एवं नशा उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण विषय ले रहे हैं और प्रशिक्षक मालिकराम पटेल हारमोनियम एवं तीरथ साहू तबलावादन का प्रशिक्षण दे रहे हैं प्रशिक्षक लोकेश साहू कैरियर गाइडेंस, प्रशिक्षक एसकुमार निषाद मनोरंजन से परिपूर्ण विज्ञान एवं भौतिकी के जादू सिखा रहे हैं समर कैंप का शुभारंभ सोमप्रकाश साहू शिक्षाविद,शाला प्रबंधन समिति सदस्य के द्वारा किया गया। साहू जी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे में विशेष कला होती है विद्यार्थियों को उन कलाओं का विकास सतत करते रहना चाहिए और नैतिक शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी कल के युगनिर्माता है इसलिए विद्यार्थियों का जीवन अनुशासित होना चाहिए प्राचार्य श्री एम आर रात्रे ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जीवन का हर क्षण उपयोगी होता है हमेशा सीखते रहना चाहिए। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक श्री दीनूराम यदु छगनलाल साहू और कृष्णकुमार कंसारी उपस्थित थे समस्त ग्रामवासी इस समर कैंप की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads